भारत का भ्रष्टाचार
सपनों की ज़मीन पे उगते हैं यहां
रिश्वत और घूस के अनगिनत फूल,
इंसानियत की मिट्टी को खोदते
कभी नेता, कभी कोई भूल।
ईमान बेचते सियासत के दलाल,
आम आदमी घुटता है हर हाल।
कानून के रखवाले भी गिरे हैं जब,
देश की आत्मा रो उठी है तब।
न्याय के दरवाज़े बंद हैं आज,
सत्य की आवाज़ दबाई गई है बार बार।
उम्मीद की डोरी हो रही कमज़ोर,
पर जनसैलाब पूछे, "कब तक और?"
रिश्वत और घूस के अनगिनत फूल,
इंसानियत की मिट्टी को खोदते
कभी नेता, कभी कोई भूल।
ईमान बेचते सियासत के दलाल,
आम आदमी घुटता है हर हाल।
कानून के रखवाले भी गिरे हैं जब,
देश की आत्मा रो उठी है तब।
न्याय के दरवाज़े बंद हैं आज,
सत्य की आवाज़ दबाई गई है बार बार।
उम्मीद की डोरी हो रही कमज़ोर,
पर जनसैलाब पूछे, "कब तक और?"
- राहुल कुंवर (समय)
This poem reflects the emotions of frustration and helplessness around the topic of corruption, which affects both the common people and the essence of justice in the country. It serves as a reminder that despite the challenges, there remains hope in the voices demanding change.
Comments