जैसे हर सरकारी कर्मचारी गलत नहीं होते!!!

 जैसे हर सरकारी कर्मचारी गलत नहीं होते!!!

जैसे हर सरकारी कर्मचारी गलत नहीं होते,
हर दिल में कुछ सपने सच्चे पलते हैं।
फाइलों के पीछे भी होते हैं अरमान,
कभी न थमने वाले अपने कर्तव्य के जहान।

कुछ लोग नियमों से बंधे चलते हैं,
दफ्तर के घंटों में अपनी मेहनत रखते हैं।
सिर्फ नाम और पद नहीं, इमान भी है,
हर सरकारी चिठ्ठी में उनकी मेहनत की पहचान भी है।

गलतियाँ सब करते हैं, ये सच है जाहिर,
पर सभी को मत समझो भ्रष्टाचार का समंदर।
ईमानदारी की मशाल भी जलती है कहीं,
जहाँ कागजों में नहीं, इन्सानों में सच्चाई दिखती है वहीं।

सरकारी नौकर भी इंसान हैं, ये मत भूलो,
हर चेहरे के पीछे एक संघर्ष की धूलो।
कहीं कंधों पर जिम्मेदारियों का भार है,
तो कहीं सपनों को सच करने का इंतजार है।

इसलिए सोचो, समझो और जानो,
हर सरकारी कर्मचारी को गलत मत मानो।

- राहुल कुंवर (समय)



Comments