श्रमिक नेता दादा सामंत आत्महत्या कर ली
वरिष्ठ श्रमिक नेता दादा सामंत ने यहां उपनगरीय इलाके बोरिवली में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। वह 92 साल के थे। वह संभवत: कोविड-19 की स्थिति और निजी स्वास्थ्य को लेकर व्यथित थे। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार ने बताया कि महाराष्ट्र जनरल कामगार यूनियन के नेता को शुक्रवार सुबह को अपनी बड़ी बेटी के घर फांसी से लटका पाया गया। वह प्रमुख श्रमिक नेता दत्ता सामंत के भाई थे जिनकी 1997 में गैंगस्टर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आत्महत्या की वजह के बारे में पूछे जाने पर दहीसार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें मौके से दादा सामंत का एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह कोविड-19 की स्थिति और निजी स्वास्थ्य मुद्दों से आजिज आ गये थे।दत्ता सामंत ने लगभग १५ वर्ष मुंबई के श्रम शक्ति का नेतृत्व किया . वे अपनी आक्रामक शैली के लिये जाने जाते थे . उन्होने कई बहुराष्ट्रीय कंपनीयो के श्रमिको को अभूतपूर्व वेतनवृध्दी तथा बोनस दिलवाये किन्तु जब ऐतिहासिक कपडा मिल हडताल आरंभ हुई तो यह तिलिस्म बिखर गया .
यह सचमुच शोध का विषय है कि डाॅ.सामंत की वजह से श्रमिको को लाभ हुआ या हानी ?
कपडा मिलो की हडताल ने भिवंडी , इचलकरंजी जैसे कस्बो को नई राह खोल दी . कम्पोझिट मिल का काम पावरलूम और प्रोसेसिंग हाउस करने लगे अर्थात कम्पोझिट मिल्स की उपादेयता समाप्त हो गई नये उद्योग मुंबई मे लगना बंद हो गये .
डाॅ. सामंत इंदिरा लहर मे भी लोकसभा के लिये चुने गये , उनके तीन प्रतिनिधी विधानसभा मे भी पहुंचे किन्तु उनका पुरा आंदोलन केवल वेतनवृध्दी बोनस केन्द्रित होने से तथा कोई नीति , सिध्दांत से जुडा न होने से समाप्त हो गया . अन्यथा कामरेड श्रीपाद डांगे जैसे कम्यूनिस्ट लीडर को हटाना या जार्ज फर्नांडीस जैसे समाजवादी नेता को हटाना बहुत बडा काम था जो डाॅ दत्ता सामंत ने कर दिखाया पर वह करिश्मा अल्पावधी के लिये रहा . डाॅ. सामंत की हत्या के बाद कामगार आघाडी तथा महाराष्ट्र जनरल कामगार यूनियन के सूत्र बडे भाई दादा सामंत के हाथो मे आ गये लेकिन सैध्दांतिक आधार न होने से यूनियन अपना प्रभुत्व खोती गई . यह पोस्ट लिखने का उद्देश्य केवल यह है कि मित्रो को इतिहास की यह खिडकी खोलकर दिखाई जाये .
कृपया इस पर कुछ कहना चाहते हो तो जरूर कहिये पर आरआयपी या श्रध्दांजली की आवश्यकता नही है
Comments